मनोरंजन
20-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस अभूतपूर्व सफलता से कियारा बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के नाम एक खास पोस्ट लिखकर अपना आभार जताया है। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “आपका प्यार सबसे जोर से बोलता है। यह देखकर अविश्वसनीय लग रहा है कि लोग थिएटर में जाकर ‘वॉर 2’ का कितना आनंद ले रहे हैं और बाहर आकर इसे समर्थन और जुनून के साथ व्यक्त कर रहे हैं। फिल्मों का असली मकसद दर्शकों का मनोरंजन करना होता है और जब आपकी मुस्कान, खुशी और उत्साह सामने आता है, तो दिल बेहद खुश हो जाता है।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म से अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका दमदार एक्शन अवतार नजर आ रहा है। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। कहानी कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) पर आधारित है, जो रॉ का पूर्व खुफिया एजेंट है और अब बागी बन चुका है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने कबीर को रोकने की जिम्मेदारी विक्रम चेलापति (जूनियर एनटीआर) को सौंपी जाती है। दोनों के बीच का यह संघर्ष फिल्म का सबसे रोमांचक हिस्सा है। फिल्म के रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन ने भी एक पोस्ट कर अपने किरदार कबीर को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। उन्होंने लिखा था कि कबीर उनके पसंदीदा किरदारों में से एक है और उन्हें खुशी है कि दर्शक इस भूमिका को बड़े पर्दे पर इतना प्यार दे रहे हैं। ‘वॉर 2’ दरअसल 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। हिंदी के अलावा इसे तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो पहले भी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। कियारा आडवाणी की फिल्मोग्राफी में यह फिल्म उनके करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। दर्शक न केवल ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 20 अगस्त 2025