राज्य
20-Aug-2025
...


- 79% अधिक संपत्ति का खुलासा - पटना से लखनऊ तक छापेमारी सीवान (ईएमएस)। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को सीवान नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में की गई इस कार्रवाई में ईओयू को शुरुआती जांच में यह तथ्य मिला है कि अभियंता ने अपनी वैध आय से लगभग 79% अधिक संपत्ति बनाई है। सूत्रों के अनुसार, ईओयू की अलग-अलग टीमों ने पटना, सीवान और लखनऊ में छापेमारी की। लखनऊ के गोमती नगर, पटना के रूपसपुर स्थित अर्पणा मेंशन और सीवान नगर परिषद कार्यालय व आवास पर जांच की गई। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े अहम साक्ष्य मिले हैं। गौरतलब है कि अगस्त 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जानकारी के मुताबिक, निलंबन की अवधि समाप्त होने के बाद हाल ही में उन्हें नगर परिषद, सीवान में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पुनर्नियुक्ति दी गई थी। लेकिन ईओयू की इस नई कार्रवाई ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।