बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया दावा पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वोटर अधिकार यात्रा में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और अपने मताधिकार को समझती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में हेरफेर और वोट चोरी की जा रही है, जिसका पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी। सीएम नीतीश कुमार की मुस्लिम समुदाय से मुलाकात पर उन्होंने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी करें, बिहार की जनता अब एनडीए की हकीकत समझ चुकी है। उन्होंने बिहार में गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति, पलायन, और औद्योगिक विकास की कमी जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कोई कारखाना, शुगर मिल या जूट मिल शुरू नहीं की गई है, जिससे जनता हताश और परेशान है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी तेजस्वी ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि लोगों की सुनवाई नहीं हो रही और बिहार की जनता अब इस खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन लाएगी और एक नए बिहार का निर्माण करेगी। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए बिल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए ईडी और पीएमएलए जैसे कानूनों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को टॉर्चर कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन ये लोग बिगाड़ रहे हैं। सिराज/ईएमएस 21अगस्त25