मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी की तबीयत को लेकर पिछले दिनों कई अफवाहें उड़ रही थीं। सोशल मीडिया पर उनके कैंसर से पीड़ित होने तक की खबरें सामने आईं। लेकिन अब अभिनेता ने खुद अपने फैंस को सच्चाई बता दी है। ममूटी ने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़े खड़ी अपनी तस्वीर साझा की और लिखा “मैं आपके सामने खुशी के आंसुओं के साथ खड़ा हूं। जिन्होंने मेरे लिए दुआ की, साथ दिया और विश्वास जताया, उन सभी का धन्यवाद।” इस पोस्ट से साफ हो गया है कि ममूटी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके करीबी दोस्तों, प्रोड्यूसर जॉर्ज और एंटो जोसेफ ने भी उनकी अच्छी तबीयत की पुष्टि की है। बता दें कि 72 वर्षीय ममूटी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं। उनकी टीम ने पहले ही कैंसर की खबरों को अफवाह बताया था। अब स्वस्थ होने के बाद ममूटी एक बार फिर फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं। वह जल्द ही पैट्रियट और कलमकावल जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। सोनम के बेटे ने मनाया तीसरा जन्मदिन बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के बेटे वायु कपूर आहूजा ने हाल ही में अपना तीसरा जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पूरा कपूर परिवार बेहद खुश नजर आया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे नाना अनिल कपूर, जिन्होंने अपने नाती के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारी और भावुक पोस्ट लिखी। अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर वायु की कुछ खास तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वायु उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। उन्होंने लिखा “वायु की मुस्कान हमारी दुनिया को रोशन कर देती है। भगवान उसे लंबी उम्र, ढेर सारा प्यार और खुशियाँ दें।” उनकी इस पोस्ट को पढ़कर फैन्स भी भावुक हो गए और वायु को जमकर आशीर्वाद दिया। वहीं, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया गया। तस्वीरों और वीडियोज़ में वायु को अपने पेरेंट्स और नाना-नानी के साथ खूब मस्ती करते देखा गया। फैंस ने कमेंट कर सोनम और आनंद को ढेरों बधाइयाँ दीं। मुंबई की बारिश से बिग बी भी परेशान मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर शहर की स्थिति बिगाड़ दी है। सड़कों से लेकर घरों तक जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं। इस बार बारिश का असर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर पर भी देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुहू स्थित उनका मशहूर बंगला ‘प्रतीक्षा’ बारिश के पानी में डूब गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज़ और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर और आंगन में कमर तक पानी भर गया। आश्चर्य की बात यह रही कि खुद अमिताभ बच्चन हाथ में वाइपर लेकर पानी निकालने की कोशिश करते दिखे। इस दृश्य ने फैन्स को चौंका दिया। कई लोगों ने लिखा कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बावजूद बिग बी का सादगी से खुद पानी निकालना उनकी जमीन से जुड़ी सोच को दिखाता है। बताया जा रहा है कि जलभराव की वजह से बंगले के आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ भी प्रभावित हुईं। स्थानीय नगरपालिका की टीम को भी पानी निकासी के लिए बुलाना पड़ा। हालांकि, बिग बी और उनके परिवार के सुरक्षित होने की पुष्टि हो चुकी है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा की दुआएँ कर रहे हैं। हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की बेटी ने किया आरती हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की बेटी विलो स्मिथ ने इस जन्माष्टमी पर भारत की संस्कृति के प्रति अपनी आस्था जताते हुए इस्कॉन लंदन के मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियोज़ में विलो पारंपरिक भारतीय अंदाज़ में नजर आ रही हैं। माथे पर वैष्णव तिलक, सिर पर दुपट्टा और हाथों में थाली लिए उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर राधा-कृष्ण की आरती की। लंदन के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए थे। इसी बीच विलो स्मिथ का भक्तिभाव देखकर हर कोई चकित रह गया। अमेरिकी मूल की यह सिंगर और एक्टर लंबे समय से भारत की आध्यात्मिक परंपरा में रुचि दिखाती रही हैं। वे पहले भी योग और ध्यान साधना पर सार्वजनिक रूप से बातें कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका कृष्णभक्ति वाला रूप फैंस को बेहद खास लगा। इंटरनेट पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई भारतीय फैंस ने गर्व जताया कि हॉलीवुड स्टार किड भारतीय संस्कृति को अपनाते दिख रहे हैं। वहीं, इस्कॉन से जुड़े साधकों ने इसे “वैश्विक स्तर पर कृष्ण चेतना की बढ़ती लोकप्रियता” बताया। डेविड/ईएमएस 22 अगस्त 2025