मनोरंजन
23-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में छोटे परदे की अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने कहा कि जिस तरह फिल्मों के कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है, उसी तरह टीवी कलाकारों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। एक्ट्रेस का तर्क है कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भी बेहद मेहनत करते हैं और उनका योगदान कम नहीं है। उनके इस बयान पर अब बालीवुड के निर्देशक-निर्माता सूरज बड़जात्या ने भी सहमति जताई है। सूरज, जिन्होंने हम आपके हैं कौन और विवाह जैसी पारिवारिक फिल्मों से हिंदी सिनेमा में खास जगह बनाई, ने कहा कि टीवी आर्टिस्ट का काम फिल्मों के कलाकारों से किसी भी तरह कमतर नहीं है। सूरज बड़जात्या ने कहा – “मैं रूपाली गांगुली की बात से पूरी तरह सहमत हूं। टीवी भी एक आर्ट फॉर्म है और इसमें अपार मेहनत लगती है। अगर आप किसी टीवी सेट पर जाएंगे तो देखेंगे कि कलाकार रोजाना 12 से 14 घंटे लगातार काम करते हैं। फिल्मों में फिर भी थोड़ा ब्रेक मिल जाता है, लेकिन टीवी कलाकार अपने किरदार को हर दिन लगातार जीते रहते हैं। अगर मुझसे कहा जाए कि मैं एक एपिसोड डायरेक्ट करूं, तो शायद मुझे एक हफ्ता लग जाएगा। ऐसे में यह ज़रूरी है कि टीवी कलाकारों को भी नेशनल अवॉर्ड्स में मान्यता मिले।” दरअसल, कुछ दिनों पहले रूपाली गांगुली ने पैपराज़ी वायरल भैयानी से बातचीत में कहा था कि कोविड महामारी के दौरान जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री शूटिंग रोक चुकी थी, तब भी टीवी कलाकार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक काम कर रहे थे। उन्होंने कहा – “जब कोई फिल्म स्टार इतनी मेहनत करता है तो वह सुर्खियों में आ जाता है, लेकिन टीवी आर्टिस्ट के योगदान पर कोई बात नहीं करता। हम भी मान्यता के हकदार हैं।” रुपाली का सीरियल अनुपमा साल 2020 से लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है। यह शो प्रोड्यूसर राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया गया है और हर हफ्ते टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर रहता है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी रूपाली की यह मांग लंबे समय से उठती रही है कि टीवी आर्टिस्ट को भी उतना ही सम्मान मिलना चाहिए, जितना फिल्मों के कलाकारों को दिया जाता है। सुदामा/ईएमएस 23 अगस्त 2025