मनोरंजन
23-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। फिल्म फौजी से साउथ सुपरस्टार प्रभास का लुक ऑनलाइन लीक हो गया है। तस्वीरों के वायरल होते ही मेकर्स ने नाराजगी जताते हुए इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वायरल फोटोज को देखकर लगता है कि ये तस्वीरें सीधे शूटिंग सेट से खींची गई हैं। प्रभास इन तस्वीरों में पहले से ज्यादा लीन और फिट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए वजन भी कम किया है। उनका लुक बिल्कुल सादगी भरा है – हल्की दाढ़ी, लंबे बाल और साधारण हाफ स्लीव टी-शर्ट में वह एक सैनिक के किरदार के अनुरूप दिख रहे हैं। लेकिन यह लीक मेकर्स को बिल्कुल रास नहीं आया। फिल्म का निर्माण कर रही मैत्री मूवी मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा – “हमने गौर किया है कि सोशल मीडिया पर फिल्म ‘फौजी’ के सेट से तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। हमारी टीम दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। ऐसे में इस तरह का लीक होना पूरी टीम का मनोबल तोड़ देता है। ऐसी तस्वीरें शेयर करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन्हें साइबर क्राइम माना जाएगा और संबंधित अकाउंट्स को रिपोर्ट करके बंद करवाया जाएगा।” निर्देशक हनु राघवपुरी के निर्देशन में बन रही फौजी एक वॉर टाइम रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें युद्ध के दौरान एक सैनिक के संघर्ष और उसकी प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। कास्ट की बात करें तो प्रभास के साथ फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जयप्रसाद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म प्रभास की पिछली फिल्मों से अलग मानी जा रही है और फैंस इसे लेकर खासे उत्साहित हैं। हालांकि, मेकर्स की चेतावनी के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रभास का यह नया अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार उनकी फिटनेस और लुक की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म फौजी की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, फिल्म आधी भी पूरी नहीं हुई थी कि सोशल मीडिया पर इसका बड़ा झटका लगा। सुदामा/ईएमएस 23 अगस्त 2025