– ग्रामीण कार्य विभाग के एसई गिरफ्तार, पत्नी पर भी केस हुआ दर्ज पटना (ईएमएस)। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है। पटना स्थित उनके आवास से करोड़ों की संपत्ति, सोना-चांदी के जेवर और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। जांच टीम ने घर के टैंक और पाइप से नोट बरामद किए, जिनमें से कई अधजले हालत में मिले। सूत्रों के अनुसार, अभियंता विनोद राय मधुबनी में पदस्थापित थे और सीतामढ़ी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। उन्हें लेकर जानकारी मिली थी कि वे अपनी इनोवा गाड़ी में कैश भरकर पटना आवास ला रहे हैं। गुप्त सूचना पर EOU की टीम पीछे-पीछे उनके घर पहुंची और देर रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अभियंता की पत्नी बबली राय ने टीम को रोकने और तलाशी में बाधा डालने की कोशिश की। इस पर उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी में शामिल: - टंकी में छुपाए गए ₹39.50 लाख कैश (₹500 के नोट में) - टॉयलेट पाइप और नालियों से बरामद जले हुए नोटों के अवशेष (कुल मिलाकर लगभग ₹52 लाख नकद) - सोना-चांदी के जेवरात (लगभग 26 लाख रुपये मूल्य के) - बीमा पॉलिसियों और चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज - एक इनोवा गाड़ी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एडीजी ने बताया कि तलाशी में कई ऐसे सबूत मिले हैं जो अभियंता की गैरकानूनी गतिविधियों और भ्रष्टाचार को साबित करते हैं। फिलहाल विनोद राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।