बालाघाट (ईएमएस).आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने की दृष्टि से 25 अगस्त को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी। शांति समिति की बैठक में 27 अगस्त को गणेश उत्सव, 22 सितम्बर को दुर्गा उत्सव, 2 अक्टूबर को दशहरा, 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती, 20 अक्टूबर को दीपावली, 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती व गुरूनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस के त्यौहारों के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही बालाघाट एसडीएम, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार एवं कोतवाली व यातायात थाना प्रभारी को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। भानेश साकुरे / 22 अगस्त 2025