विद्यालय में मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा बालाघाट (ईएमएस). मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 21 अगस्त को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर बैहर में आयोजित महाआरोग्य शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले वे एकलव्य विद्यालय के बच्चों से मिलने उनकी कक्षा में पहुंचे और उनसे चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बच्चों से विद्यालय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। सरकार बच्चों की पढ़ाई और अच्छी शिक्षा के लिए हर तरह से मदद कर रही है और सुविधायें उपलब्ध करा रही है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बैहर में 450 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। इस विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित है। विद्यालय में कक्षा छठवीं से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। वर्तमान में इस विद्यालय में हिंदी माध्यम की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है । इस विद्यालय में नेफ्ट के माध्यम से चयनित बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान एवं अन्य राज्यों के चयनित शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। बच्चों ने राज्यपाल को भेंट की पेंटिंग एकलव्य विद्यालय की कक्षा 9 वीं की छात्रा सुष्मिगता मरकाम एवं दीपांशु वल्के ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को अपने हाथों से बनाई आकर्षक पेंटिंग भेंट की। राज्यपाल पटेल ने बच्चों की कलाकारी एवं हुनर की सराहना की और कहा कि वे पढ़ाई के साथ अपनी इस प्रतिभा व कला में और निखार लाने का प्रयास करें। सुष्मिता मरकाम एवं दीपांशु वल्के ने राज्यपाल पटेल को भेंट करने के लिए कान्हा नेशनल पार्क की वन देवी की पेंटिंग बनाई थी। एकलव्य विद्यालय बैहर के दोनों छात्र एवं छात्रा विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। भानेश साकुरे / 22 अगस्त 2025