क्षेत्रीय
22-Aug-2025


पटना, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बिहार की राजधानी पटना जिले में लाइसेंसी हथियारों एवं कारतूसों का थानावार सत्यापन 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा में सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं उनका लाइसेंस रद्द या निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान, संबंधित थाना क्षेत्र के लाइसेंसधारी किसी भी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। संतोष झा- २२ अगस्त/२०२५/ईएमएस