* पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के श्रीमुख से होगा कथावाचन कोरबा (ईएमएस) शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 22 से 30 सितंबर तक होने वाले श्री राम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन मां भवानी मंदिर परिसर दर्री में होने जा रहा है। साथ ही मानस मंदिर का भव्य लोकार्पण पद्म विभूषण श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के करकमलों से होगा। मानस मंदिर का निर्माण ज्योति पांडे, चंद्रकिशोर पांडेय, पुत्र मोहन के संकल्प से पूरा हो पाया है। यह मंदिर माता कौशल्या के गोद में बैठे प्रभु श्रीराम की अद्भुत छवि को प्रदर्शित करती है। इस मंदिर के दीवारों पर रामचरित मानस के श्लोक और चौपाइयां उकेरी गई है जो गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित है। यह मंदिर आध्यात्मिक शांति और भक्ति के लिए महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल होगा, जो आगंतुकों को रामायण की आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ेगा। यह आस्था का एक बड़ा केंद्र होगा। 23 अगस्त / मित्तल