राज्य
23-Aug-2025
...


* ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला के पाली थाना अंतर्गत ग्राम माखनपुर की महिलाओं ने ग्राम को नशे की बुरी लत से बचाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। नशे के बढ़ते प्रकोप से चिंतित महिलाओं ने संकल्प लिया है कि अब ग्राम को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि ग्राम में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे न केवल स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है बल्कि परिवार और संस्कार भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा अब चुप बैठने का समय नहीं है। आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए हर हाल में नशे को ग्राम से बाहर करना होगा। ग्राम की महिला सरपंच प्रेमलता ने कहा कि यदि आज कदम नहीं उठाया गया तो कल पूरा समाज अंधकार में डूब जाएगा। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ एकजुट होने अपील की। इस अभियान के तहत महिलाएं रैली, नारेबाजी, घर-घर जाकर समझाइश, पोस्टर, स्लोगन और नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता फैलाएँगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी असरफ खान, सरपंच प्रेमलता, सचिव धीरसाय यादव, उपसरपंच सुधवार सिंह मरकाम, कोतीमा देवी सलाम, लहराज, पुन्नू सोनी, महेश राम पोर्ते, पंचराम कर्मों, रामजी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने नशा मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया। ग्राम माखनपुर की महिलाओं का यह अभियान अब सिर्फ ग्राम तक सीमित न रहा, बल्कि आसपास के ग्रामो में भी फैलाने की योजना है। उन्होंने शासन-प्रशासन से भी सहयोग की अपील करी है ताकि इस आंदोलन को और मजबूती मिल सके। 23 अगस्त / मित्तल