कोरबा (ईएमएस) चांपा नगर की धन्यधरा में आयोजित पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत श्रीमद भागवत कथा का वृहद आयोजन आगामी 27 अगस्त से 02 सितम्बर 2025 तक संपन्न होने जा रहा हैं। इसके अंतर्गत गोयल परिवार चांपा, पिथौरा, कोरबा, दर्री, कल्याण छत्तीसगढ़ निवासी के तत्वाधान में आयोजित यह आयोजन श्रीराम मंगलम् (श्रीराम बाड़ा), गौशाला के पास, चांपा में संपन्न होगा। प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक श्रीरामकृष्ण गौमाता मंदिर श्रीधाम वृन्दावन के स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी के मुख़ार वृन्द से कथावाचन संपन्न होगा। श्रद्धालु भक्तजनो को फर्म बनारसी लाल बजरंग लाल गोयल बजरंग मेडिको, फर्म श्री रामप्रसाद कौशल प्रसाद अग्रवाल, फर्म श्री मनोहरलाल प्रदीप कुमार गोयल, फर्म श्री प्रहलाद राय कुंजबिहारी अग्रवाल कुंजबिहारी हार्डवेयर पिथौरा, श्री हरिराम ब्रजेश अग्रवाल श्री श्याम सुपर बाजार एचटीपीएस दर्री कोरबा, फर्म श्री मदनलाल दिलीप कुमार अग्रवाल खुशबू मेडिको, विनोद स्टील, सीतामणी कोरबा, फर्म श्री नथमल छैलबिहारी अग्रवाल सीबी हार्डवेयर एवं जनरल स्टोर्स शनि गेट के पास चांपा, फर्म श्री जगदीश प्रसाद नवल किशोर गोयल शनि मंदिर स्ट्रीट, चांपा, फर्म श्री राजकुमार रमेश कुमार अग्रवाल कल्याण महाराष्ट्र के द्वारा इसका पुण्य लाभ उठाने आग्रह किया गया हैं। गोयल परिवार ने बताया की 27 अगस्त बुधवार प्रातः 10 बजे श्री तपसी बाबा डोंगाघाट मंदिर से कथा स्थल श्रीराम बाड़ा तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएंगी। इसके अंतर्गत 27 अगस्त बुधवार को श्रीमद् भागवत माहात्म्य, मंगलाचरण, 28 अगस्त गुरूवार श्रीशुकदेव आगमन कपिलावतार, 29 अगस्त शुक्रवार श्री भरताख्यान प्रहलाद चरित्र, 30 अगस्त शनिवार श्रीरामचरित्र श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 31 अगस्त रविवार श्रीबाललीला गोवर्धन पूजा, 01 सितंबर सोमवार श्री रासलीला रुक्मिणी मंगल, 02 सितम्बर मंगलवार श्री सुदामा चरित्र परीक्षित उद्धार की कथा का वाचन किया जाएगा। 26 सितम्बर गुरूवार को दोपहर 1.00 बजे से श्रीराम मंगलम् (राम बाड़ा), गौशाला के बगल, चाम्पा में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 23 अगस्त / मित्तल