क्षेत्रीय
23-Aug-2025


भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा पुलिस ने निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स की शिकायत पर उसकी सहेली के लिव इन पार्टनर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह हॉस्टल में रहती है, और एक निजी अस्पताल में स्टॉफ नर्स है। उसके साथ काम करने वाली स्टाफ नर्स अपने बॉयफ्रेंड निक्की उर्फ निखिल के साथ अलग कमरा लेकर लिव इन रिलेशन में रह रही है। सहेली का बॉयफ्रेंड उससे मारपीट करता है, बॉयफ्रेंड से परेशान होकर उसकी सहेली उसके पास से चली गई। उसने बॉयफ्रेंड को बताया था, कि अपनी सहेली के हॉस्टल पर जा रही है। बीती 15 अगस्त की रात में निक्की ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया। लेकिन सहेली ने उसका कॉल रिसीव नहीं किया, इस पर निक्की पीड़िता को लगातार कॉल कर तंग करने लगा लेकिन जब पीड़िता ने भी आरोपी के फोन नहीं रिसीव किये तब उसने उसे अश्लील मैसेज भेजे। पीड़िता ने उसे ब्लॉक कर िदया इस पर गुस्साया आरोपी उसके हॉस्टल पहुंच गया और वहां मैनेजर से कहा की उसे समझा देना नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। मैनेजर ने सारी बात पीड़िता को बताई और उसे लेकर थाने पहुंचा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 23 अगस्त