क्षेत्रीय
23-Aug-2025


- रास्ते में हाथ पकड़ा, वीडियो बनाते हुए करने लगा अशलील कमेंटस भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद पुलिस ने विधवा महिला की शिकायत पर उसकी ससुराल के पड़ोस में रहने वाले मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि करीब तीन साल पहले पति की मौत हो चुकी है, उसके तीन बच्चे हैं। वह बच्चो के ससुराल में ही रहती है, और ब्यूटिशियन का काम सीख रही है। पड़ोस में रहने वाले युसुफ नामक युवक से उसकी बातचीत होती थी, लेकिन पति की मौत के बाद महिला ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। गुरुवार सुबह करीब सात बजे वह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। रास्तें में उसे आरोपी पड़ोसी युवक मिला और उससे बातचीत करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता ने जब उससे बातचीत करने का इंकार करते हुए वहॉ से जाने का प्रयास किया तब आरोपी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया। उसका विरोध करते हुए हाथ छुड़ाया और बच्चे को बस तक छोड़ने के बाद वापस घर लौटने लगी। गली में आरोपी बाइक पर बैठा हुआ मिला जो उसे देख उसका वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने के दौरान आरोपी उस पर अश्लील कमेंट्स करने लगा। पीड़िता ने ससुराल पहुंचकर देवर और परिवार वालो को आरोपी की करतूत बताई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 23 अगस्त