ग्वालियर ( ईएमएस ) | महाराजा मानसिंह कला संगीत एवं सांस्कृतिक समिति एवं रामकृष्ण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा मानसिंह जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत 26 अगस्त को सुबह 10. से 12 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में होगी, वर्ग ए में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के प्रतिभागी शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही वर्ग बी में कक्षा नौ से कक्षा 12वीं तक के छात्र शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता रामकृष्ण मिशन थाटीपुर में होगी। प्रतियोगिता में बेस्ट करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। दोनों वर्ग के प्रतिभागियों को ऐतिहासिक धरोहर पर चित्र बनाने होंगे। वह मध्यप्रदेश की किसी भी ऐतिहासिक धरोहर का चित्र बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र आन स्पाट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। इसमें तय उम्र से कम या अधिक उम्र के बच्चों को पार्टिसिपेट करने का मौका नहीं मिलेगा।