रायपुर,(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्र अंतर्गत महादेव चौक, रावाभांठा में हत्या कर शव फेंके जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आज रावाभांठा, मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट से बोरी में भरा हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मृतक की पहचान रामा माडे 23 वर्ष, निवासी मलकानगिरी ओडिशा, हाल निवासी आर.आर. इंडस्ट्रीज, मेटल पार्क, रायपुर के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतक का कंपनी में कार्यरत विवाहित महिला सोनम के साथ अवैध संबंध था। घटना के दिन सोनम के पति कृष्णा बंजारे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में कृष्णा ने लकड़ी के डंडे से रामा माडे के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में कृष्णा, सोनम और साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम ने शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से नाले के पास फेंक दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। घटना के कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 103, 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस अंधे कत्ल का खुलासा एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी शहर लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, सीएसपी उरला सुश्री पूर्णिमा लामा के पर्यवेक्षण में किया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/25 अगस्त 2025