राज्य
25-Aug-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। आगामी 18 सितंबर को अमर शहीद राजा शंकर कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम हेतु भारतीय सर्व जनजाति सेना की बैठक धनराम सिंह पुसाम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निवास पर आयोजित की गई| जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रकुमार कुलस्ते की अध्यक्षता में बैठक की कार्रवाई की गई एवं निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रैली, आदिवासी सम्मान यात्रा की जाएगी जो कि गढ़ा पुरवा, गोंडवाना की कुल देवी मां माला देवी पूजन का (गेंगो पाठ) कर पिसनहारी की मढ़िया से आरंभ की जाएगी| रैली में जबलपुर जिले सहित आसपास जिले के लोग शामिल होंगे| रैली में मां मालादेवी छाया चित्र सहित आदिवासी कल्चर, के चित्रों के पोस्टर लगाए जायेंगे| इस अवसर पर इंदकुमार कुलस्ते, धनराज सिंह पुसाम, शैलेश सिंह, मदन सिंह ताराम, डॉ. संजीव बरकड़े, प्रकाश सिंह करपेती, केसरी सिंह मरकाम, रामकुमार सैयाम, मानकी तेकाम, उमा उईके, सरिता कुलस्ते, सविता ठाकुर, सारिका मरावी, भागवती पुसाम आदि उपस्थित रहे| सुनील साहू / मोनिका / 25 अगस्त 2025/ 05.25