राज्य
25-Aug-2025


रतजगा कर चलेगा भजन कीर्तन जबलपुर, (ईएमएस)। भाद्रपद शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र होता है, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस व्रत को कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना कर रखती हैं, वही सुहागिनें इस व्रत से माता पार्वती के समान सुखपूर्वक पतिरमण करके स्वर्ग की ओर जाने की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाएं आज सारे दिन व्रत रखकर चारों पहर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करेंगी। हरतालिका पर आज घर-घर फुलेहरा बांधकर गौरा-पार्वती और भोले शंकर की आराधना की जाएगी। चारों पहर हवन-पूजन किया जाएगा। भजन कीर्तन का दौर चलेगा। महिलाएं रात्रि जागरण करेंगी। भोर के पहले पहर शिवालयों में भी व्रतधारी महिलाएं हवन पूजन के बाद अपना व्रत खोलेंगी। पर्व की पूर्व संध्या पर फुलेहरा, पूजन सामग्री, गौरा पार्वती की मूर्ति, छीटा दातून, श्रंगार सामग्री की जमकर खरीददारी हुई। बाजारों में रौनक बनी रही। सुनील साहू / मोनिका / 25 अगस्त 2025/ 05.26