राज्य
25-Aug-2025
...


- शरिक मछली पर कार्यवाही न होने पर उठ रहे सवाल - आरोपी परिवार सहित उनसे जुड़े करीबियो पर भी कसेगा शिंकजा - कोर्टियार्ड प्राइम कॉलोनी में जमीन खरीदने वाले नजदीकी राडार पर - कई पार्टियो के छुटभैया नेताओं, छोटे अफसरों, पत्रकारो को भी दिये गये प्लॉट भोपाल(ईएमएस)। लव जिहाद, ड्रग्स, हथियार तस्करी, अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट जैसै संगीन मामलो में फंसे मछली परिवार के लोगों के साथ अब उनसे जुड़े करीबी लोगों पर भी शिंकजा कस सकता है। मामले में मछली परिवार द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मामले में पशुपालन विभाग द्वारा अपनी कोकता और अनंतपुरा गांव में स्थित जमीनों की नपती कराई जा रही है। सूत्रो के अनुसार इस पर योजना बनाते हुए प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया है। वहीं शारिक अहमद उर्फ मछली और मछली परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा कोकता बायपास के नजदीक काटी गई कोर्टियार्ड प्राइम कॉलोनी में सरकारी जमीन खरीदने वालों पर भी प्रशासन ने अपनी नजरें गढ़ा दी है। इसके अलावा, हथाईखेड़ा डैम के पास अनंतपुरा में भी एक बड़ी कॉलोनी काटी जा रही है। सूत्रों का दावा है, कि शारिक मछली ने अपने फर्जीवाड़े के कामों के ऐवज में कई लोगों को जमकर फ्री की रेवड़ियां बांटी है। सूत्रो की मानी जाये तो शारिक मछली ने कई पार्टियो के छुटभैया नेताओं, अफसरों और पत्रकारों को प्लॉट औने-पौने दामों पर दिए हैं। इस मामले में भी जल्द ही एफआईआर दर्ज की जा सकती है। * शारिक मछली पर कार्यवाही न होने पर उठ रहे सवाल हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी, यौन शोषण और जमीनो पर कब्जा करने के मामलों में शारिक मछली का नाम लगातार मुख्य आरोपी के रुप में सामने आ रहा है। उसके भाई शाहवर और भतीजे यासीन ड्रग तस्करी सहित अन्य मामलो में 23 जुलाई से कानून के शिकंजे में है। यासीन के मोबाइल फोन में कई लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले थे। जिसके बाद कुछ पीड़िताओं ने सामने आकर इन दोनों के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराए थे। लेकिन पूरी कार्रवाई में शारिक का नाम पनाहगारो के तौर पर चर्चाओं में बना रहा लेकिन, भाई और भतीजे की गिरफ्तारी के 34 दिन बाद भी शारिक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। * रेप और अपहरण कर मारपीट के दो मामलो की चल रही जॉच शारिक के खिलाफ हुई दो शिकायतो की जॉच चल रही है। पहले मामले में पिपलानी थाने में 11 सितंबर 2024 को एक युवती ने शिकायत करते हुए बताया था, कि शारिक के परिचित दिंव्यंश ने साल 2019 पीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान कोचिंग में उससे पहचान बढाकर क्लब 90 में ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। आपत्तिजनक वीडियो शारिक को भेजा गया था। उसी के रेस्टोरेंट में वारदात को भी अंजाम दिया। लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं हआ। शाहवर और यासीन की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने 25 जुलाई को फिर शिकायत की। लेकिन अब तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं दूसरे मामले में 31 जुलाई को अशोका गार्डन थाने में ​​​​​​राजेश तिवारी नाम के व्यक्ति ने अपहरण बंधक बनाकर पीटने और अवैध वसूली करने की शिकायत कराई थी। इसकी जांच 25 दिन से चल रही है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है की मछली परिवार से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कुछ मामलों में जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं अन्य शिकायतो में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 25 अगस्त