बीजिंग (ईएमएस)। धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराई गई चीन के शाक्सी प्रांत की एक महिला ने चार साल के भीतर तीन बार गर्भवती होकर कानून में मौजूद प्रावधान का फायदा उठाया। आखिरकार इस महिला को अपनी शेष सजा काटने के लिए हिरासत केंद्र भेज दी गई है। चीन में यह महिला छद्म नाम चेन होंग से पहचानी जाती है। दरअसल, दिसंबर 2020 में चेन होंग को धोखाधड़ी के मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। चीन में एक कानून के तहत गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु की देखभाल कर रहीं माताएं जेल के बाहर सजा काट सकती हैं। इसी का सहारा लेकर चेन लगातार जेल जाने से बचती रही। इस कानून के अनुसार दोषियों को हर तीन महीने में स्वास्थ्य और गर्भावस्था से जुड़ी रिपोर्ट जमा करनी होती है और अधिकारियों द्वारा उनकी जांच की जाती है। 2020 से 2024 तक चेन ने एक ही पुरुष से तीन बच्चों को जन्म दिया। हर बार गर्भवती होने या नवजात की देखभाल के नाम पर उसे जेल से बाहर रहने का अधिकार मिल गया। लेकिन मई 2025 में अधिकारियों को पता चला कि चेन अपने तीसरे बच्चे के साथ नहीं रह रही थी। बच्चे का पंजीकरण (हुको) उसके पूर्व पति की बहन के नाम पर था, जिससे पूरा मामला सामने आ गया। जांच में खुलासा हुआ कि चेन पहले ही अपने पति से तलाक ले चुकी थी। उसके दो बच्चे पूर्व पति के पास रह रहे थे, जबकि तीसरा बच्चा उसने पूर्व पति की बहन को सौंप दिया था। वकीलों का कहना था कि उसने जेल से बचने के लिए गर्भावस्था का दुरुपयोग किया और अब उसके पास सजा काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। नतीजतन, चेन को हिरासत केंद्र भेज दिया गया, जहां वह अपनी बची हुई करीब एक साल की सजा पूरी करेगी। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कई यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि तीन निर्दोष बच्चों को केवल जेल से बचने की रणनीति के तहत जन्म दिया गया। वहीं, कुछ ने चीन के कानून में मौजूद इस खामी पर सवाल उठाते हुए सुधार की मांग की। सुदामा/ईएमएस 26 अगस्त 2025