क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर की शुरुआत में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ही करारा झटका लगा है। इस सीरीज में उसे कप्तान मिचेल सैंटनर सहित चार खिलाड़ियों के बिना ही उतरना पड़ेगा। ये सभी खिलाड़ी फिट नही है। सैंटनर को सर्जरी करानी है और ऐसे में सीरीज से पहले उनका फिट होना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें सर्जरी के बाद उन्हें उससे उबरने के लिए भी समय चाहिये। सैंटनर कमर दर्द के कारण इस द हंड्रेड लीग से बीच में ही स्वदेश लौट आये हैं। उनके पेट की सर्जरी होनी है, जिसके ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा हालांकि कोच का कहना है कि वह सैंटनर अगर सीरीज से पहले फिट हुए तो उन्हें अवसर दिया जाएगा। वहीं तेज गेंदबाज विल ओराउरके भी करीब 3 महीनों के लिए खेल से दूर रहेंगे, क्योंकि वह कमर के नीचे के हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान हैं। इसकी सर्जरी हुई तो उन्हें उससे उबरने में भी समय लगेगा। ओराउरके को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान ये चोट लगी थी। इसके बाद वे घर लौट आए थे। अभी तीन माह तक वह स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसके बाद ही पता चलेगा कि उनकी चोट कैसी है। वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि अपनी ही धरती पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स और फिन एलेन भी इस टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी है, जबकि फिल एलेन को अपने दाएं पैर में सर्जरी करानी पड़ी है। जिससे उनका ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में खेलना संभव नहीं है। गिरजा/ईएमएस27 अगस्त 2025