- काला जादू के शक में दंपत्ति पर बर्बर हमला नवादा (ईएमएस)। बिहार के नवादा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। काला जादू के शक में ग्रामीणों ने एक दंपत्ति के साथ बर्बरता की। उन्हें न केवल पीटा गया बल्कि सिर मुंडवाकर सड़कों पर घुमाया और मूत्र पिलाने के लिए मजबूर किया गया। इस बर्बर हमले में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, हिसुआ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना देर रात मिली। सब इंस्पेक्टर रूप कुमारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और महिला गंभीर हालत में थी। फिलहाल 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। गांव के लोगों ने पहले दंपत्ति का सिर मुंडवाया, फिर उस पर चुना लगाया। इसके बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने उन्हें पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया। बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की गई। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है और घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।