- पहली शादी छुपाकर की दूसरी - ससुराल वालों को लगाया लाखों का चूना अमरोहा (ईएमएस)। यूपी के अमरोहा जिले में शादी के नाम पर बड़ा फरेब सामने आया है। आरोप है कि एक दुल्हन ने अपनी पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी की, फिर ससुराल से नकदी-जेवर लेकर मायके भाग गई। मामला उजागर होने पर परिवारों में हड़कंप मच गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गश्तियान निवासी रामनिवास यादव ने अपने बेटे रंजीत यादव की शादी रामपुर सिविल लाइंस निवासी आकांक्षा यादव से करवाई थी। इस रिश्ते का प्रस्ताव मनीष अरोड़ा और उनकी पत्नी रितु अरोड़ा लेकर आए थे। मार्च 2024 में दोनों परिवारों की पहली मुलाकात हुई। इसके बाद 14 जून 2024 को रिश्ता तय हुआ और 27 नवंबर 2024 को पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद धीरे-धीरे ससुराल वालों को शक हुआ कि आकांक्षा की पहले से शादी हो चुकी है। जब उन्होंने जांच-पड़ताल की तो पूरा सच सामने आ गया। इसी बीच दुल्हन मौका पाकर नकदी और जेवर लेकर अपने मायके चली गई। परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने दुल्हन और उसके मायके वालों से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्हें धमकियां दी गईं। मामला तूल पकड़ने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।