डार्टमाउथ (ईएमएस)। अगर आप किसी जादुई और अनोखी जगह का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इंग्लैंड के डेवोन में बसा डार्टमाउथ आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह शहर किसी परीकथा जैसा लगता है, जहां हर गली, हर घर और हर नजारा किसी सपनों की दुनिया का हिस्सा प्रतीत होता है। डार्टमाउथ की सबसे बड़ी खूबसूरती इसकी गलियों और घरों में छिपी है। यहां की पत्थरों से बनी घुमावदार गलियां रंग-बिरंगे कॉटेज से सजी हुई हैं। हर कदम पर ऐसा लगता है मानो आप किसी पुराने अंग्रेजी किस्से का हिस्सा बन गए हों। यहां का डार्टमाउथ ओल्ड मार्केट, जो 1828 से चलता आ रहा है, आज भी लोगों को आकर्षित करता है। हर शुक्रवार यहां स्थानीय कारीगर और किसान अपने उत्पाद बेचते हैं। वहीं, हर महीने के दूसरे शनिवार को लगने वाले गुड फूड और आर्टिसन मार्केट में डार्टमूर शहद और ताजी ब्रेड जैसे व्यंजन मिलते हैं। खाने के शौकीनों के लिए यहां एंबैंकमेंट बिस्ट्रो और रॉकफिश जैसे रेस्टोरेंट भी हैं, जो अपने स्वादिष्ट फिश एंड चिप्स के लिए मशहूर हैं। इतिहास प्रेमियों के लिए भी यह शहर किसी खजाने से कम नहीं है। यहां 600 साल पुराना डार्टमाउथ कैसल स्थित है, जिसके गन टॉवर और घुमावदार रास्ते 100 साल के युद्ध की कहानियां सुनाते हैं। शहर का गौरव बढ़ाने वाला ब्रिटानिया रॉयल नेवल कॉलेज भी यहां है, जहां अब भी रॉयल नेवी के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है। पर्यटक यहां का दो घंटे का गाइडेड टूर लेकर इसके 150 साल पुराने इतिहास को करीब से जान सकते हैं। वहीं, बेयार्ड्स कोव फ़ोर्ट नामक किला, जो 1522 में बना था, मुफ्त में घूमने के लिए खुला रहता है। हालांकि डार्टमाउथ समुद्र किनारे नहीं बसा, लेकिन यहां के बीच किसी भी तटीय इलाके से कम खूबसूरत नहीं हैं। कैसल कोव और सुगरी कोव परिवार के साथ समय बिताने के लिए आदर्श स्थान हैं। खासकर सुगरी कोव स्थानीय लोगों की पहली पसंद है, क्योंकि यह शांत और कम भीड़भाड़ वाला है। नदी पर बोट ट्रिप्स का आनंद यहां की यात्रा का सबसे यादगार हिस्सा होता है। साफ पानी में तैरती मछलियों को देखते हुए ‘द फिज बोट’ पर सफर करना हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देता है। अगस्त के आखिर में यहां का नजारा और भी खास हो जाता है। डार्टमाउथ रॉयल रेगाटा के दौरान नौकायन, लाइव संगीत और आतिशबाजी से शहर का हर कोना जगमगा उठता है। इसी दौरान दुनिया के आखिरी समुद्री पैडल स्टीमर ‘वेवरली’ को भी देखने का मौका मिलता है। यहां तक पहुंचना बेहद आसान है। किंग्सवेयर तक ट्रेन से आकर छोटी पैसेंजर फेरी द्वारा डार्टमाउथ पहुंचा जा सकता है। गाड़ी से आने वाले यात्री किंग्सवेयर से कार फेरी ले सकते हैं। सुदामा/ईएमएस 29 अगस्त 2025