अंतर्राष्ट्रीय
29-Aug-2025
...


रेडॉम(ईएमएस)। बीते रोज पोलैंड की वायुसेना के एक एफ-16सी फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। यह हादसा रेडॉम शहर के वारसा-रेडॉम एयरपोर्ट पर उस समय हुआ जब विमान रेडॉम एयर शो के लिए अभ्यास कर रहा था। यह शो 30-31 अगस्त को आयोजित होना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। यह एयर शो पोलैंड के सबसे बड़े सैन्य एविएशन शो में से एक था। इसमें यूके की रेड एरोज़ टीम, फिनलैंड की मिडनाइट हॉक्स, और अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के प्रदर्शन की योजना थी। दुर्घटना के बाद शो को सुरक्षा कारणों से पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिश ने एक्स पर लिखा: यह हमारी वायुसेना और पूरे सैन्य बल के लिए एक गहरी क्षति है। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी दुर्घटना की पुष्टि करते हुए शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति और वायुसेना प्रमुख ने पायलट को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह देश के लिए गर्व और ग़म दोनों की घड़ी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। अभी यह साफ नहीं है कि यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या मानव त्रुटि के कारण। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पूरी टीम तैनात कर दी गई है और विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। हादसा शाम करीब 7:30 बजे (स्थानीय समय) हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, विमान ने एक कलाबाजी करते हुए रनवे की ओर नीचे की ओर गोता लगाया। विमान की गति बहुत तेज़ थी और इसका इंजन पूरा जोर दे रहा था। विमान सीधा रनवे से टकरा गया, जिससे वह आग की लपटों में घिर गया और कई मीटर तक घिसटता चला गया। पायलट इजेक्शन (बाहर कूदने) की कोशिश नहीं कर पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पायलट की पहचान मेजर मैचे स्लैब क्राकोवियन के रूप में हुई है। वीरेंद्र/ईएमएस/29अगस्त2025