सरिता संदीप जैन ने देवरी नगर पालिका पहुंचकर पार्षदों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष का कार्यभार संभाला देवरी/सागर (ईएमएस) । मध्यप्रदेश की सागर जिले की देवरी नगर पालिका परिषद में नवनिर्वाचित सरिता संदीप जैन ने नगर पालिका पहुंचकर सभी भारतीय जनता पार्टी के 12 पार्षदों एवं नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल नवनिर्वाचित सरिता संदीप जैन देवरी नगर पालिका अध्यक्ष कार्यभार संभालते ही सोशल मीडिया एवं देवरी नगर में खुशी की लहर देखने को मिली तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद होने देवरी नगर पालिका चौराहा पर पहुंचकर गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों शाशी उमेश पलिया माया सुनील प्रजापति नीलम परशुराम साहु नईमुद्दीन खान वंदना सुनील रिछारिया भारतेंदु मोंटू राजपूत दिलीप कोष्टी सुनीता दामोदर लोधी गोमती नारायण वाल्मीकि काशीराम पटेल पत्रकार सतीष सेन एवं देवरी नगर के सभी आम नागरिक ने सोशल मीडिया पर बधाई प्रेषित की। सरिता संदीप जैन ने नगर पालिका अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि व्यक्ति तीन वर्षों से देवरी नगर पालिका परिषद के विकास कार्य रुके हुए थे और नगर में स्वच्छता एवं नालिया दलदल में तब्दील है जल्द ही अब हम और हमारे सभी पार्षद मिलकर नगर में स्वच्छ का मिशन चलकर नगर के विकास में तेजी लाएंगे जिससे कि नगर के विकास में कोई भी कमी ना आ सके। निखिल सोधिया29अगस्त2055