29-Aug-2025


हाथरस (ईएमएस)। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 114वें राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में रविवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व अखाड़ा अटल टाल बगीची से हनुमानजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों—गौशाला रोड, भूरापीर, मेण्डू गेट, सासनी गेट, क्रांति चौक, गुड़िहाई बाजार, नयागंज व जामा मस्जिद चौराहा होते हुए दंगल प्रांगण पहुँची। शोभायात्रा में रथ पर विराजमान हनुमानजी महाराज के साथ 100 से अधिक गदाधारी पहलवान, बैंड-बाजे और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और स्वागत से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा।दंगल संयोजक पं. संदीप शर्मा और अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ‘बंटी भैया’ ने हनुमानजी को अखाड़े में विराजमान कर पूजा-अर्चना की और परंपरा अनुसार उस्ताद खलीफाओं का सम्मान किया। आयोजन में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे। ईएमएस / 29/08/2025