हाथरस (ईएमएस)। देवछठ के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114वां विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला जज विनय कुमार, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा, मा0 जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी व उनके परिवारजनों ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले के सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की।मंदिर में श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया का पंचामृत अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान संपूर्ण परिसर शंखनाद और घंटे-घड़ियालों की गूंज से भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो उठा।इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जन एवं समस्त जनपदवासियों को देवछठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आयोजन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्तागण, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, छायाकार बंधु तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ईएमएस / 29/08/2025