29-Aug-2025


देहरादून (ईएमएस)। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाओं का लाभ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को समझाना तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को व्यापक स्तर पर साझा करना था, इस दौरान बीपी, ब्लड शुगर, बीएमआई, और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, इसके साथ ही प्रतिभागियों को पोषण, जीवनशैली रोगों और व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अगुवाई स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रोफेसर सोनिया, वाइस प्रिंसिपल रोहित डिमरी, और कार्यक्रम समन्वयक नवल पुंडीर, साहिदा बेगम ने आयोजन में हेल्थ स्टेशन पर उमंग, वर्तिका, चैत्रा, महिमा, विनीता, एशली सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई और पूरी स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया को संचालित किया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/29 अगस्त 2025