29-Aug-2025


देहरादून (ईएमएस)। दून विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार अध्ययन संकाय में आज ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को प्रोडक्शन इंडस्ट्री से जुड़े व्यावहारिक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया गया। कार्यशाला का कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष एवं डीन प्रो. राजेश कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण छात्रों को उद्योग से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर छात्रों को प्रोडक्शन इंडस्ट्री की बारीकियों से अवगत कराया। इसके साथ ही ब्लैक मैजिक प्रोडक्शन इक्विपमेंट्स के विशेषज्ञों ने आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन करते हुए उनके उपयोग की जानकारी दी। कार्यशाला के संचालन में सचिन पंवार, आशीष कला, हेमंत ने सहयोग प्रदान किया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/29 अगस्त 2025