छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान जहरीला पदार्थ खाने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच कर रही है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला पांढुर्णा थाना क्षेत्र के नांदनवाड़ी अंतर्गत काराघाट कामठी का है। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले छोटेलाल पिता तेजीलाल उईके (४७) शराब पीने का आदी था। गुरूवार की शाम उसका पुत्र खेत से वापस लौटा तो पिता उल्टियां कर रहा था। हालत बिगडऩे पर उसे देर रात जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा मामला चौरई थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव का है। यहां रहने वाला अजय पिता रोहन कहार (३६) बुधवार २७ अगस्त को मक्के की फसल में दवा का छिडक़ाव करने खेत गया था जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, तब वह खेत में बेहोशी हालत में मिला। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां गुरूवार देर रात उसकी सांसे थम गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 29/08/2025