राज्य
30-Aug-2025
...


- डीआरआई की टीम ने भोपाल में की कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। डीआरआई की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर युगांडा की महिला को करीब 4 करोड़ रुपए कीमत के 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ के साथ गिरफ्तार किया है। दिल्ली से मुंबई जा रही आरोपी महिला को अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा गया। गौरतलब है की डीआरआई की बीते 15 दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार डीआरआई अफसरो को इनपुट मिला था की दिल्ली से मुंबई जा रही ट्रेन अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस से एक विदेशी महिला ड्रग्स लेकर जा रही है। इसके बाद टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ महिला को भोपाल स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। हिरासत में ली गई महिला नाबायुंगा जरिया युगांडा की रहने वाली है, जो गुरुवार को ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी। कार्यवाही के दौरान उसके पास से 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ बरामद हुआ। आरोपी महिला ने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ मुंबई तक पहुंचाने का काम कर रही थी। डीआरआई टीम आरोपी महिला से आगे की पूछताछ कर उसका नेटवर्क और अन्य साथियो की जानकारी जुटा रही है। उल्लेखनीय है की डीआरआई ने बीते दिनो 16 अगस्त को जगदीशपुर इलाके में एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 92 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त की थी। इसके चार दिन बाद राजधानी एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 24 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया। जुनेद / 30 अगस्त