क्षेत्रीय
30-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में स्थित झुग्गी में रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अरेरा कॉलोनी ई-6 के पास मीरा नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाला आरव सिंह पिता सुग्रीव कुमार (18) ने इसी साल दसवीं का प्राइवेट फार्म भरा था। उसके पिता सुग्रीव कुमार माली का काम करते हैं, वहीं मां घरों में काम करने जाती है। बीती सुबह उसके परिजन अपने-अपने काम पर चले गए थ, और घर में आरव और उसकी छोटी बहन थी। बाद में बहन पड़ोस में चली गई। दोपहर के समय जब बहन वापस घर आई तो उसे घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने कई आवाजे देने के साथ ही भाई को फोन किया लेकिर न तो ऑरव ने कॉल रिसीव किया और न ही भीतर से कोई जवाब दिया। परेशान बहन ने पिता और मां को जानकारी दी। मां-पिता घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो वहॉ आरव का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्मतहत्या का कारण साफ को सके। शुरुआती जॉच में पिता सुग्रीव ने पुलिस को बताया कि बेटा आरव काफी कमम बातचीत करता था। पांच दिन पहले जिम जाने की बात कही और 11 नंबर स्थित जिम में एडमिशन दिलाया था, इन दिनो वह जिम जा रहा था। उसके अचानक आत्मघाती कदम उठाने की बात परिजनो को भी समझ नहीं आ रही है। पुलिस ने आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 30 अगस्त