राष्ट्रीय
31-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। चीन में शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ऐतिहासिक मुलाकात हुई। अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ के मद्देनजर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एलएसी में तनाव के बीच यह रिश्तों का नया दौर शुरु हुआ है। पीएम मोदी का चीन में भव्य स्वागत हुआ। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के चीन दौरे को भारत के हिसाब से महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी की शान में चीनी कलाकार भारतीय संगीत बजा रहे हैं। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी के चीन में भव्य स्वागत का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “भारत की संस्कृति और सभ्यता की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की कला और परंपराएं वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रही हैं। चीन की धरती पर भारतीय संगीत की मधुर धुन इसका सजीव प्रमाण है।” वीडियो में चीनी कलाकार भारत के सांस्कृतिक संगीत की सुंदर प्रस्तुति दे रहे हैं और उनके पास खड़े पीएम मोदी बहुत ध्यान से उसे सुन रहे हैं। पीएम मोदी के पीछे अन्य लोग भी कलाकारों द्वारा बजाए जा रही धुन का आनंद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर चीन के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को पुन: संयोजित करने के लिए व्यापक वार्ता की। वहीं, जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन को एक अच्छे पड़ोसी की तरह साथ रहना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम है आशीष दुबे / 31 अगस्त 2025