राज्य
31-Aug-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रहलाद पटेल का भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने उनका स्वागत करते कहा कि आपने पैदल नर्मदा परिक्रमा करके पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षों से प्रयास किया है। प्रहलाद पटेल ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो देशभर की 108 नदियों के उद्गम स्थल से उसका पानी लेकर आए हैं, हम सब पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध हो प्रहलाद जी का संदेश यही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रहलाद पटेल ने कहा कि नर्मदा मां मध्यप्रदेश की जीवनदायनी है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जल संरक्षण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है, करोड़ों पौधों के रोपण से नर्मदा कैचमेंट एरिया समृद्ध हुआ है, उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत नर्मदाजी की पैदल परिक्रमा के संस्मरणों पर आधारित उनकी पुस्तक परिक्रमा का विमोचन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में करेंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी प्रदेश व देश, विदेश से आएंगे। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रहलाद पटेल मां नर्मदा के वरद पुत्र है, जल ही जीवन है, आपका पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा है। कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला , गोलू शुक्ला, मधु वर्मा , उषा ठाकुर, बाबू सिंह रघुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, दीपक जैन टीनू, प्रदेश, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे, कार्य समिति सदस्य हरिनारायण यादव, अंजू मखीजा, मुद्रा शास्त्री आदि उपस्थित थे। अंत में आभार जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने माना। आनन्द पुरोहित/ 31 अगस्त 2025