नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली प्रीमियर लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में दिग्वेश राठी और नितीश राणा के बीच हुए विवाद के बाद दोनो पर ही जुर्माना लगाया गया है। इस टूर्नामेंट में वेस्ट दिल्ली लायंस की कप्तानी कर रहे राणा ने कहा कि अगर कोई उनसे खराब तरीके से पेश आयेगा तो वह भी जवाब देंगे ही। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश ने रनअप लेने के बाद गेंद नहीं फेंकी थी, जिसके बाद बल्लेबाजी कर रहे राणा भड़क गये थे। दिग्वेश जब फिर से रनअप लेकर गेंद फेंकने आए तो इस बार नितीश विकेट से हट गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरु हो गयी। जिसके बाद अंपायर ने किसी प्रकार हस्तक्षेप कर मामले को संभाला। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। राणा ने अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, “बात ये नहीं है कि कौन सही है या कौन गलत। वह अपनी टीम के लिए मैच जीतने आया था और मैं अपनी टीम के लिए पर खेल का सम्मान करना दोने की ही जिम्मेदारी है। उसने ही बहस की शुरुआत की थी। मैं ये नहीं कहूंगा कि कैसे या क्या हुआ, क्योंकि ये सही नहीं होगा पर अगर कोई मुझसे कुछ कहे तो मैं शांत नहीं बैठ सकता। मैंने हमेशा इसी तरह क्रिकेट खेला है। अगर उसे लगता है कि वह मुझे उकसाकर आउट कर देंगे तो मैं भी छक्का मारकर जवाब दे सकता हूं।।” साथ हीकहा, जो शुरू करता है, उसे ही समाप्त भी करना होता है। मैं अब तक कई झगड़ों में शामिल रहा हूं, ऐसा नहीं है कि मैंने कभी लड़ाई नहीं की पर आज तक मैंने कभी शुरुआत नहीं की थी। हां, अगर कोई मुझसे पहले कुछ कहता है तो मैं हमेशा जवाब देता हूं और यही मेरा तरीका है। मेरी परवरिश इसी तरह हुई है। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि अगर आप गलत नहीं हैं तो आपको अपने लिए खड़ा होना चाहिए और मैं बिल्कुल यही करता हूं। और आगे भी करता रहूंगा। राणा के शतक के बल पर ही वेस्ट दिल्ली लायंस ने एलिमिनेटर में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। गिरजा/ईएमएस 31 अगस्त 2025