खेल
03-Sep-2025


बोले, ये खेल भावना के विपरीत हैडिंग्ले (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी रैंकिंग में आठवें नंबर पर खिसक गयी है। इसी को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक वान पर व्यंग्य कसा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आधे ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में ही 131 रन ही बना पायी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 20.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। जाफर और वॉन सोशल मीडिया पर एकदूसरे की खिंचाई करते रहते हैं। इस बार जाफर को अवसर मिल गया। जाफर ने इंग्लैंड की खराब रैंकिंग पर वॉन को टैग करते हुए कहा, इंग्लैंड आठवे नंबर पर , यह निश्चित रूप से क्रिकेट भावना के खिलाफ है। आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिये।इस मैच में 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की ओरे से एडन मारक्रम ने 13 चौके और दो छक्कों की सहायता से 86 रनों की पारी खेली। गिरजा/ईएमएस 03 सितंबर 2025