खेल
31-Aug-2025


राजगीर (ईएमएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां खेले जा रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पूल ए में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों से जापान को 3-2 से हराया। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया था। उस मैच में भी हरमनप्रीत ने तीन गोल दागकर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी। जापान के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से पहला गोल मंदीप सिंह ने चौथे ही मिनट में कर दिया। इसके बाद हरमनप्रीत ने मैच के 5 वें मिनट में ही पैनाल्टी पर एक गोल कर भारतीय टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद 46वें मिनट में हरमनप्रीत ने एक और गोल कर भारतीय टीम को 3-1 कर दिया। जापान के लिए एकमात्र कोल कोसेई कावाबे ने 38वें मिनट में किया। भारतीय टीम अब अंतिम पूल मैच में कजाकिस्तान से खेलेगी। गिरजा/ईएमएस 31 अगस्त 2025