क्षेत्रीय
31-Aug-2025
...


-कॉमरेड शैलेन्द्र शैली चुने गए राज्य सचिव -कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट राज्य कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित -जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान भा क पा ग्वालियर (ईएमएस)। बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के कोने कोने से आए प्रतिनिधियों ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सम्मेलन के समापन के अवसर पर यह संकल्प लिया कि वे प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी एवं कॉरपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ एक राज्यव्यापी जन आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे और जनता को उनके अधिकारों तथा संविधान के प्रति जागरूक करेंगे। राज्य सम्मेलन में अगले तीन सालों तक राज्य पार्टी के संगठन को ऊर्जा और विस्तार देने के लिए नए राज्य नेतृत्व का सर्वसम्मति से निर्वाचन भी किया गया। कॉमरेड शैलेन्द्र शैली को राज्य सचिव, कॉमरेड हरिद्वार सिंह एवं कॉमरेड विजेन्द्र सोनी को सहायक सचिव और कॉमरेड गुणशेखरण को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेवारियों हेतु चुना गया। ग्वालियर जिले से कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट कॉमरेड संजीव राजपूत को राज्य कार्यकारिणी सदस्य, कॉमरेड अशोक पाठक, कॉमरेड अंजलि परमार, ,कॉमरेड रतन वर्मा,कॉमरेड हाकिम सिंह को राज्य परिषद सदस्य ,के रूप में निर्वाचित किया गया। कॉमरेड संजीव राजपूत को सितंबर माह में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन हेतु प्रतिनिधि भी चुना गया। कॉमरेड शिवमोहन सिंह राजपूत नगर डबरा में आयोजित सीपीआई के राज्य सम्मेलन का आज अंतिम दिन था जिसने आगामी तीन साल के लिए पार्टी की कार्ययोजना और रणनीति को अंतिम रूप प्रदान किया गया और पैंतीस सदस्यीय राज्य परिषद और पंद्रह सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी का सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव किया गया। राज्य सम्मेलन में यह तय किया गया कि प्रदेश में सड़क परिवहन निगम को दोबारा शुरू करने, स्मार्ट मीटरों के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ लूट को बंद करने, आदिवासियों और किसानों को जबरिया उनकी जमीन से विस्थापित किए जाने के खिलाफ, आदिवासियों के हक में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, शहरी बस्तियों में आवास की जमीन पर बस्ती वासियों को मालिकाना हक दिलाने और जाति तथा लैंगिक आधार पर हो रहे शोषण व अत्याचारों के खिलाफ प्रदेश भर में पार्टी द्वारा आंदोलन किए जाएंगे। पार्टी के महत्वपूर्ण नेता एवं पूर्व सांसद कॉमरेड होमी दाज़ी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य भर में पूरे साल आयोजन किए जाएंगे ताकि उनकी विरासत को आगे बढ़ाया जा सके। ईएमएस/31/08/2025