फिरोजाबाद(ईएमएस) आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया एवं थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को दक्षिणी क्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकारियों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के रूट व गणेश चतुर्थी के पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को नालबंद चौकी से मोहल्ला बगिया, उर्वशी रोड चौराहा, मुस्लिमाबाद, गाडर चौराहा, राजपूताना, क्षपेटी, अग्रवाल धर्मशाला चौराहा, मोहल्ला कोटला, मोहल्ला गढ़िया, कटरा पठानान तथा शाही मस्जिद तक के रूट का बारीकी से अवलोकन कराया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रास्ते में लगे गणेश चतुर्थी पंडालों पर जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जगह-जगह पर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग, जिम्मेदार पार्षद व व्यापारी प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों का माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने आश्वासन दिया कि सभी त्योहार परंपरागत तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएंगे और किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। साथ ही सभी आयोजन सरकारी गाइडलाइन के तहत संपन्न कराए जाएंगे। ईएमएस