बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुए प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। इससे अब रोहित के अगले माह होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेलने को लेकर लगी सभी आशंकाएं समाप्त हो गयी हैं। इसी के साथ ही रोहित की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी तय हो गयी है। रोहित आईपीएल 2025 सत्र के बाद से ही मैदान से बाहर हैं। जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे हैं। वहीं अब रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तभी से कहा जाने लगा था कि अब वह एकदिवसीय प्रारुप को भी अलविदा कह देंगे पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की थी कि वह एकदिवसीय कप्तान बने रहेंगे। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय दौरे के बाद 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। रोहित ने हालांकि अभी तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रोहित के अनुसार उन्होंने अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। गौरतलब है कि टेस्ट और टी20आई से संन्यास के बाद रोहित के पास अभी कोई करार नहीं है, लेकिन वो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इसकी तैयारी के लिए वह 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में खेलकर लय हासिल करेंगे।” गिरजा/ईएमएस 01 सितंबर 2025