खेल
04-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस भारतीय टीम में काफी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरआत 10 सितंबर को यूएई से मुकाबले के साथ करेगी। एशिया कप में भारतीय टीम को श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टीम को आसानी से जीत मिलने की उम्मीद हैं। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा पर सभी की नजरें रहेंगी। ये तीनो ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में मैच विजेता साबित हो सकते हैं। इन तीनों में ही मैच का रुख पलटने की क्षमता है। सूर्यकुमार यादव : मध्य क्रम के प्रमुख बल्लेबाज है। वह मैदान के चारों और शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं। सूर्या ने 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चारा शतक लगातार अपनी क्षमता दिखायी है और अकेले अपने बल पर टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई है। सूर्या का प्रदर्शन एशिया कप में भारतीय टीम के लिए बहुत अहम रखेगा। अभिषेक शर्मा : सलामी बल्लेबाज अभिषेक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अभिषेक ने कम समय में ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी खास जगह बनाई है। साल 2024 में डेब्यू के बाद से अभिषेक ने अब तक 17 मैचों में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.84 रहा है। अभिषेक ने इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर 135 रन है। अभिषेक पर इस टूर्नामेंट में टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। तिलक वर्मा : तिलक ने अब तक काफी अच्छा खेला है। 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तिलक ने 749 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 49.93 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 155.07 रहा है। उनका टी20 में सबसे अधिक स्कोर 120 रन है। वह तेज गति से कैसे रन बनाने में माहिर हैं। गिरजा/ईएमएस 04 सितंबर 2025