रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में कुछ पंडालों में भगवान गणपति की मूर्तियों को उनके मूल स्वरूप से भिन्न और विकृत तरीके से स्थापित करने का मामला अब गंभीर रूप ले रहा है। सर्व हिन्दू समाज ने इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आयोजकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे भारत वर्ष में पूज्य गणपति जी की स्थापना और उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन रायपुर के कुछ पंडालों में उन्हें कार्टून, ‘क्यूट’ या अन्य कई प्रकार के स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे न केवल धार्मिक भावना आहत हो रही है बल्कि बच्चों और युवाओं के बीच हिन्दू धर्म के प्रति हास्यपूर्ण दृष्टिकोण भी विकसित हो रहा है। सर्व हिन्दू समाज ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मूर्तियों का निर्माण और प्रदर्शन करने वाले आयोजकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए और इन प्रतिमाओं का त्वरित विसर्जन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि “कार्टून और क्यूटनेस” का नाम देकर गणपति जी के मूर्ति के साथ खिलवाड़ करना पूरी तरह गलत है और इसे रोकना आवश्यक है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 सितंबर 2025