क्षेत्रीय
01-Sep-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। प्रबंधक शहर जोन-1 म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. नर्मदापुरम ने बताया कि 02 सितंबर 2025 तक 11 केव्‍ही लाईन, ग्‍वालटोली सबस्‍टेशन मेंटेनेंस का किया जाना है, जिससे विभिन्‍न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बताया गया कि 02 सितंबर 2025 को प्रात: 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक शहर जोन-1 क्षेत्र अंतर्गत 2025 को ग्‍वालटोली सबस्‍टेशन अंतर्गत सिधी कालोनी, संजय नगर, आदमगढ़, नुक्कड चौक,लश्कर चौक, सात इमली, काली मंदिर,फूल बगीचा, रेल्वे पुलिया, पन्नी मोहल्ला, किरन होटल, सात इमली आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 01 सितंबर 2025