नर्मदापुरम (ईएमएस)। नर्मदापुरम जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 73 ग्राम पंचायतों के 83 जनजातीय बाहुल्य गांवों को शामिल किया गया है। इनमें जनपद पंचायत केसला के 33 ग्राम, सिवनी मालवा के 21 ग्राम, माखननगर के 06 ग्राम, सोहागपुर के 07 ग्राम, पिपरिया के 08 ग्राम एवं बनखेड़ी के 08 ग्राम सम्मिलित हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में तथा जिला नोडल अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के मार्गदर्शन में सहायक नोडल अधिकारी श्री विवेक नागवंशी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि अभियान के माध्यम से सभी 83 गांवों के पात्र जनजातीय परिवारों को 18 विभागों की 25 से अधिक योजनाओं से लाभान्वित कर शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाएगा। इन योजनाओं में आवास, सड़क, पेयजल, आधार कार्ड, बिजली, गैस कनेक्शन, कनेक्टिविटी, राशन कार्ड, आंगनवाड़ी सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्ड आदि शामिल हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम में जनजातीय व्यक्तियों की शिकायतों के समाधान एवं योजनाओं के त्वरित लाभ वितरण हेतु आदि सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। जिला स्तर पर अभियान के लिए 07 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं जिनका प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। प्रत्येक विकासखंड से 05-05 मास्टर ट्रेनरों का चयन किया गया है, जिनका प्रशिक्षण 2 से 4 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। आगामी दिनों में ये मास्टर ट्रेनर ग्राम स्तर पर आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी को प्रशिक्षित करेंगे। अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की सहभागिता से विलेज विजन प्लान 2030 भी तैयार किया जाएगा। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 01 सितंबर 2025