राज्य
01-Sep-2025
...


:: 19 सितंबर को निकलेगी प्रभात फेरी, अग्रोहा धाम की 21 फीट की अभिमंत्रित ध्वजा होगी मुख्य आकर्षण :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा द्वारा इस वर्ष भी पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस महोत्सव में हाईवे क्षेत्र की 26 कॉलोनियों के 500 से अधिक परिवार शामिल होंगे। हाल ही में वरुण विक्ट्री परिसर में आयोजित एक बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। संस्था के प्रमुख अरविंद बागड़ी और मनीष अग्रवाल मन्नू ने बताया कि जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण शुक्रवार, 19 सितंबर को सुबह 6 बजे आयोजित होने वाली भव्य प्रभात फेरी होगी। इस फेरी में अग्रोहा धाम से विशेष रूप से मंगवाई गई 21 फीट की अभिमंत्रित ध्वजा शामिल की जाएगी। ध्वजा का पूजन करने के बाद, इसे महाराजा अग्रसेन के रथ के साथ यात्रा पर निकाला जाएगा। यह जुलूस संस्कृति पाम कॉलोनी, शुभ सिटी और एम्पायर विक्ट्री सहित पूरे मार्ग में भव्य स्वागत के साथ आगे बढ़ेगा। प्रभात फेरी वरुण विक्ट्री परिसर में वापस आने के बाद, ध्वजा की आरती की जाएगी और उसके बाद एक सामाजिक सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में महिलाओं के रोजगार सहित समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-मंथन किया जाएगा। बैठक में विकास मित्तल विक्की, संजय अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल और श्रीमती शीतल तोड़ीवाला सहित 26 कॉलोनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। यह आयोजन अग्रवाल समाज की एकजुटता और सामाजिक चेतना को और मजबूत करेगा। प्रकाश/01 सितम्बर 2025