:: जिला प्रशासन की पहल, 16 कंपनियों ने किया उम्मीदवारों का चयन :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सोमवार को एक युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयासों से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नंदानगर में आयोजित हुआ। उप संचालक रोजगार पी.एस. मंडलोई ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 16 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 350 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। कुल 238 आवेदक (52 महिलाएं और 186 पुरुष) पंजीकृत हुए, जिनमें से 81 उम्मीदवारों (23 महिलाएं और 58 पुरुष) का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को फार्मासिस्ट, एचआर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीकॉलर और फिटर जैसे विभिन्न पदों के लिए चुना गया। इस युवा संगम में मेपल हॉस्पिटल, रेपीकम इंफ्रा, बी एबल फाउंडेशन, कोडरविंग, पाथ इंडिया लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, 22 युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई और 11 का चयन अप्रेंटिसशिप के लिए हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। यह कार्यक्रम युवाओं को एक ही छत के नीचे करियर के कई विकल्प देने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। प्रकाश/01 सितम्बर 2025