मुंबई (ईएमएस)। आजकल पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अजुल पर आरोप है कि इसमें स्कूल गर्ल्स की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि सिर्रा पर नवजात बच्चों को ड्रग्स से जोड़ने का गंभीर आरोप लगाया गया है। उनके दो गाने अजुल और सिर्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन विवादों के बीच कई लोगों ने रंधावा को असंवेदनशील गाने बनाने के लिए ट्रोल किया और बायकॉट की मांग उठाई। लेकिन अब सिंगर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अजुल का एनालिटिक्स था, जिसमें दिखाया गया कि गाने ने एक घंटे में 1 लाख 7 हजार से अधिक व्यूज बटोरे और 27 हजार से ज्यादा बार यूट्यूब पर सर्च किया गया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “अजूल इज अजूलिंग… जब भगवान आपके साथ होते हैं तो आप केवल आगे बढ़ते हैं।” दूसरी फोटो में पंजाबी टॉप 50 गानों की लिस्ट थी, जिसमें अजुल नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि उन्होंने सीधे-सीधे विवादों पर बयान नहीं दिया, लेकिन यह क्रिप्टिक पोस्ट उनके आलोचकों के लिए जवाब माना जा रहा है। साथ ही उन्होंने गाने के आधिकारिक पोस्ट पर कमेंट्स भी लिमिट कर दिए हैं। गाने अजुल में रंधावा एक फोटोग्राफी टीचर के किरदार में नजर आते हैं, जो एक स्टूडेंट को ऑब्जेक्टिफाई करता है। आलोचकों का कहना है कि इसने स्टूडेंट-टीचर संबंध को गलत ढंग से दिखाया है। वहीं, सिर्रा के खिलाफ लुधियाना में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गाने से ड्रग्स को बढ़ावा मिल रहा है। इस पर कोर्ट ने रंधावा को समन जारी किया है और उन्हें या उनके वकील को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी पंजाबी गाने को लेकर विवाद हुआ हो, लेकिन गुरु रंधावा का मामला खास इसलिए है क्योंकि वह पॉपुलर चार्टबस्टर्स देने वाले गायक हैं और उनका गाना रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोरता है। सुदामा/ईएमएस 02 सितंबर 2025