व्यापार
02-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों धातुओं के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी ने जहां 1,25,249 रुपए प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं सोना भी 1,05,937 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर को छू चुका है। मंगलवार को सोने के अक्टूबर वायदा की शुरुआत 1,04,850 रुपए पर हुई, जो पिछले बंद भाव 1,04,785 से 75 रुपये अधिक थी। इस समय यह 1,05,260 रुपए पर कारोबार कर रहा था। दिन में यह 1,05,300 रुपए का उच्च और 1,04,850 रुपए का न्यूनतम स्तर छू चुका है। चांदी के दिसंबर वायदा ने 588 रुपए की तेजी के साथ 1,25,249 रुपए पर शुरुआत की, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। इस समय यह 1,24,800 पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख बरकरार है। कॉमेक्स पर सोना 3,517.90 डॉलर प्रति औंस पर खुला और 3,560.60 पर कारोबार कर रहा है। इसने साल का उच्चतम स्तर 3,578.40 भी छू लिया है। चांदी की कीमतें भी 41.17 प्रति औंस तक पहुंच गई हैं। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें इस तेजी के मुख्य कारण हैं। निवेशकों के बीच सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश के रूप में अपनाने की प्रवृत्ति फिर से बढ़ गई है। सतीश मोरे/02‎सितंबर ---